जलंधर , 16 नवम्बर (नन्हा) लगभग 2 सप्ताह तक हड़ताल पर रहने के बाद हड़ताल खत्म होने के बाद आज नगर निगम की प्रॉपटी शाखा द्वारा बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए कई बिल्डिंग सील की। सुपरीडेंट राजीव , महेश सरीन इंस्पेक्टर परमिंदर कुमार की देखरेख में संजय गांधी मार्केट में कई दुकानों को सील किया। वही कई लोगो को वार्निंग दे व चैक ले छोड़ा गया। प्रॉपटी विभाग टैक्स विभाग के अफसरों ने कहा कि आने वाले दिनों में भी बकायेदारों पर कार्रवाई जारी रहेगी। इसपेक्टर परमिंदर कुमार ने बताया कि कईया का हजारों रुपयों व कईयों का लाखो रुपए टेक्स बकाया था। फोटो: विष्णु