जालंधर, 30 नवम्बर ( हरदीप सिंह बब्बू ) जालंधर- पठानकोट हाईवे मुख्य मार्ग पर गहरी धुंध के कहर से हादसा हो गया।ज्यादा धुंध की वजह से गांव बल्लां के पास यह हादसा आज सुबह होने से आपस मे कई वाहन टकरा गए। जिसके कारण हाइवे पर काफी लंबा जाम लग गया। इस हादसे में कई लोगों को चोटें आई है। जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी मुताबिक एक स्कूल की बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिसकी वजह से बस के पीछे आ रहा तेल टैंकर, बस, टैम्पों ट्रेवलर कार, दूध का कैंटर, करतार बस के अलावा कई वाहन आपस में टकरा गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर थाना मकसूदां की पुलिस पहुंची। जिन्होंने जांच शुरू करके सभी हादसाग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटवा कर यातायात सुचारू करवा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
------------------------------
यह लोग हुए हादसे में घायल अरुण पुत्र अशोक कुमार निवासी संघवाल, मंजीत पुत्री राम प्रसाद निवासी गांव नांगल रहियां भोगपुर, निशिका पुत्री रामजी निवासी टांडा, शरणदीप पुत्र सुरिंद्रदीप टांडा, शिल्पा पत्नी संदीप भाटिया निवासी कृष्ना कालोनी दसुआ, हरमनदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव ताजपुर टांडा, रणदीप कौर पुत्री प्रीतम सिंह निवासी दसुआ, अमनदीप व सुमन पुत्री अजित मसीह निवासी गांव बेहराम चरीशता।